- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले पांच दिनों में गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश (Heavy Rainfall) जारी रहने की संभावना है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रविवार से फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है.
मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है और इसके अगले पांच दिनों तक बने रहने की संभावना है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ और पड़ोस के ऊपर बना हुआ है और मध्य क्षोभमंडल स्तर (Mid Troposphere Level) तक फैला हुआ है. अगले दो दिनों के दौरान इसके पूरे मध्य प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
इन क्षेत्रों में चक्रवाती हवाएं बनने की संभावना
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और पड़ोस पर भी बना हुआ है. अगले 12 घंटों के दौरान इस क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर ओडिशा तट की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है.