News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Assam Violence को लेकर भड़की कांग्रेस, Rahul Gandhi बोले- यह सरकार प्रयोजित आग है


  • नई दिल्ली: असम के दरांग जिले में गुरुवार को बेदखली अभियान के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच हुई झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इस पूरे मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने असम की हेमंत बिस्‍वा सरकार पर हमला बोलेते हुए सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलिस कार्रवाई को ‘राज्य प्रायोजित आग’ कहा। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘असम राज्य प्रायोजित आग पर है। मैं राज्य में अपने भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं। भारत के किसी बच्‍चे के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।

अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई थी हिंसा

असम के दरांग जिले के ढोलपुर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और स्‍थानीय लोगों के बीच हुई हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई है। दरांग जिले के सिपाझार में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की कार्रवाई के बीच हिंसक झड़प ती तस्‍वीरें सामने आई थीं। वीडियो में दिखा था कि अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर अचानक से कुछ लोग लाठी डंडों के साथ हमला करते हैं। उसके बाद पुलिस की तरफ से फायरिंग की जाती है, इस फायरिंग में ही दो लोगों की मौत हो गई है।