Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

रक्षा मंत्रालय ने वीएस पठानिया को कोस्टगार्ड का ADG किया नियुक्त,


  1. रक्षा मंत्रालय ने वीरेंद्र सिंह पठानिया (Vs Pathania) को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय तटरक्षक मुख्यालय (Indian Coast Guard headquarters) के अतिरिक्त महानिदेशक (Additional Director General) के रूप में नियुक्त किया है. सरकार की ओर से पठानिया की नियुक्ति का आदेश शुक्रवार को जारी किया गया और वह 30 सितंबर को कार्यभार संभालेंगे. पिछले अधिकारी द्वारा अपनी सेवानिवृत्ति के महीनों पहले समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने के बाद यह पद महीनों से खाली पड़ा था.

पिछले अधिकारी द्वारा अपने समय से पहले रिटायरमेंट लेने के बाद यह पद महीनों से खाली पड़ा था. पठानिया अब तक विजाग में फोर्स के ईस्टर्न सीबोर्ड (Eastern Seaboard) के इंचार्ज थे. उन्होंने पिछले साढ़े तीन दशकों में विभिन्न कार्यों में संगठन की सेवा की है. वह नई दिल्ली में आईसीजी मुख्यालय में उप महानिदेशक नीति और योजनाओं का प्रभार भी संभाल रहे थे. उन्होंने कई महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ भी की हैं, जो कि तटरक्षक और तट दोनों में प्रमुख हैं, उनमें से प्रमुख कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) और कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) शामिल हैं.