- आज वर्ल्ड टूरिज्म डे है और यदि आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं तो हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं। अभी भी फ्लाइट टिकट कई लोगों के बजट में शामिल नहीं है और समय रहते इसके प्री बुकिंग करवाने में भी कई बार परेशानी होती है। ऐसे में इन टिप्स को आजमाकर आप सस्ती और किफायती विमान यात्रा कर सकते हैं और हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं।
माह की अलग-अलग तारीख पर करें सर्च
अगर आप फ्लाइट टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो अपनी डेट फ्लेक्सिबल कर सकते हैं तो सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने में आसानी होगी क्योंकि कई बार हम एक ही तारीख पर बहुत सारी चीजें खोजते हैं। जब फ्लाइट टिकट की बारी आती है तो हमें उन्हीं डेट्स पर टिकट महंगी दिखाई देती है।
प्राइस कंपेयर करना न भूलें
यदि आप फ्लाइट टिकट बुक कर रहे हैं तो अपनी पसंद की तारीफ पर अन्य विमान सेवाओं के टिकट रेट से प्राइस कम्पेयर करना न भूलें, जिसकी टिकट सस्ती हो उसे ही बुक करें।
ब्रेक जर्नी करेंगे तो मिलेगा ज्यादा फायदा
यदि आप ब्रेक जर्नी करेंगे तो टिकट में ज्यादा मिलेगा। इसे आप उदाहरण समझ सकते हैं, जैसे आपको अहमदाबाद से दिल्ली जाना है और आपने नॉन-स्टॉप फ्लाइट को चुना तो इसके बाद आपने प्राइस कम्पेयर किया, लेकिन उसके स्थान पर यदि आपने अहमदाबाद से पुणे की फ्लाइट ज्यादा सस्ती मिल गई, जिसका एक स्टॉप दिल्ली भी है। ऐसे में आप अहमदाबाद से पुणे की टिकट करवा कर दिल्ली में उतर सकते हैं। ऐसा करने से टिकट रेट भी कम लगेगा।