- रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों हमलावर जिस कार से आए थे वह गिरफ्तार किए गए आरोपी उमंग यादव के दोस्त की थी, जिसे यह नहीं पता था कि उसकी कार क्यों ली गई थी।
सूत्रों ने रविवार को इस बारे में बताया कि वह कार जिम ट्रेनर जगदीप की है, जिसका इस्तेमाल उमंग यादव ने शुक्रवार को दोनों हमलावरों को अदालत तक छोड़ने के लिए किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा शनिवार को गिरफ्तार किए गए उमंग यादव ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका दोस्त जगदीप उसके इरादे से वाकिफ नहीं था और उसे यह भी नहीं पता था कि कार आखिर किस काम के लिए ली जा रही है। पुलिस ने कहा कि शनिवार को देर रात हुए घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उमंग यादव और विनय को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि, विचाराधीन कैदी जितेंद्र मान गोगी की शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट रूम के अंदर दो लोगों राहुल और जगदीप उर्फ जग्गा ने जज के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों हमलावर भी मारे गए थे।