- उत्तर प्रदेश कैबिनेट में छठे ब्राह्मण और प्रभावशाली समुदाय से 11वें मंत्री की एंट्री के बाद कैबिनेट में उच्च जाति से आने वाले मंत्रियों की संख्या 27 हो गई है। वहीं 23 मंत्री ओबीसी और 9 दलित जातियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। कैबिनट में उच्च और दलित जातियों के मंत्रियों के बीच इस फैसले को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर हमला किया है।
एआईएमईएम चीफ ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, OBC भाइयों ने झोली भर-भर के बीजेपी को वोट दिया।लेकिन योगी के नए मंत्रिमंडल में 67 प्रतिशत मंत्री सवर्ण हैं और सिर्फ़ 29 प्रतिशत पिछड़े समाज से हैं। मुसलमानों का डर दिखा कर आपके वोटों की चोरी हो रही हैं। “हिंदू एकता” के नाम पर आपकी सियासी पहचान को खत्म किया जा रहा है।