- बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होनेवाले हैं, कुशेश्वरस्थान और तारापुर, और इसके लिए मंगलवार को चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है. इसके लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही अब बिहार में सियासी बयानबाजी भी सामने आई है. इन दोनों सीटों पर राजद ने अपनी जीत का दावा किया है और कहा है कि इस चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी. इसके साथ ही राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने मंगलवार को पटना में बड़ा बयान दिया है और कहा है कि हम कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट जीतकर बिहार में सरकार बना लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीत के बाद तेजस्वी यादव राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे और नीतीश कुमार को अब तो इस्तीफा देना होगा.
राजद ने दोनों सीटों पर किया दावा
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद की कुशेश्वरस्थान और तारापुर इन दोनों सीटों पर दावेदारी है, लेकिन इसका अंतिम निर्णय महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये दोनों सीटें महागठबंधन के पास आए इसके लिए हम चाहते हैं कि राजद के उम्मीदवार चुनाव लड़ें.