- लखीमपुर खीरी में बेकाबू कार ने किसानों को रौंद दिया है, जिससे तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि करीब 17-18 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. इस हादसे के बाद किसानों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है. ऐसे में लखीमपुर खीरी हादसे को लेकर विपक्ष ने राजनीति शुरू कर दिया है. इस बीच कांग्रेस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सोमवार को लखनऊ आ सकती है. लखनऊ आने के बाद प्रियंका गांधी सीधे लखीमपुर खीरी जाएंगी. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी पार्टी की तरफ से नहीं दी गई है.