Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पेंडोरा पेपर्स लीक : पाकिस्तान के 700 लोगों के नाम आए सामने, इमरान खान की मुसीबतें बढ़ी


  • पाकिस्तान (Pakistan) की सिसायत में भूचाल आ गया है। क्योंकि पेंडोरा पेपर्स लीक (Pandora Papers Leak) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके बाद कई बड़े लोगों के नाम सामने आए है। बताया जा रहा है कि पेंडोरा पेपर्स में दुनिया भर की रसूखदार शख्सियतों के वित्तीय लेन-देन को लेकर खुलासे हुए हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के 700 लोगों के नाम है। जिनमें इमरान सरकार (Imran Government) में वित्त मंत्री शौकत तारिन, जल संसाधन मंत्री मूनिस इलाही, सांसद फैसल वावड़ा, उद्योग और उत्पादन मंत्री खुसरो बख्तियार के परिवार लोग शामिल है। इस खुलासे के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) की मुसीबतें बढ़ गई है। साथ ही पाक में मंत्रियों और आला अधिकारियों के बीच हलचल तेज हो गई है। बता दें कि पांच साल पहले पनामा पेपर्स लीक में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ का नाम सामने आया था। इसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था। इसके अलावा कई हस्तियों के नाम भी इस लिस्ट मे सामने आए थे। पाकिस्तान के महान क्रिकेटर इमरान खान ने नवाज शरीफ की नाकामियों को भुनाते हुए सत्ता हासिल की थी।