Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली सरकार ने ‘डोर स्टेप राशन डिलीवरी’ की फाइल फिर से LG को भेजी,


  • नई दिल्ली, । दिल्ली सरकार ने अपनी महत्वकांक्षी योजना ‘डोर स्टेप राशन डिलीवरी’ को फिर से लागू करने की कवायद शुरू की है। इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की फाइल को फिर से उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा है। आपको बता दें कि इससे पहले इस योजना की फाइल को अनिल बैजल रद्द भी कर चुके हैं, जिसके बाद ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा था और हाईकोर्ट ने योजना को दिल्ली में लागू करने की अनुमति दे दी थी। हालांकि उसके साथ कुछ शर्तें हाईकोर्ट ने रखी थी।

हम एलजी से निवेदन करते हैं कि इस प्रस्ताव को मंजूरी दें- केजरीवाल

हाईकोर्ट से इस योजना को अनुमति मिल जाने के बाद अब दिल्ली सरकार फिर से अब राशन की नई व्यवस्था को लागू करने की कोशिश में लग गई है। इस योजना की फाइल की एलजी के पास भेजने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हाईकोर्ट ने राशन की डोरस्टेप डिलीवरी की व्यवस्था लागू करने की अनुमति दे दी है। अब उपराज्यपाल जी से ये निवेदन करते हैं कि वो भी इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करें, ताकि दिल्लीवासी इस योजना का लाभ उठा सकें।