- प्रीमियर सु सेंग चांग ने ताइपेई में मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि ताइवान को सतर्क रहना चाहिए. चीन हमारे ऊपर आता जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया ने चीन द्वारा ताइवान पर क्षेत्रीय शांति और दबाव के बार-बार उल्लंघन को भी देखा है. उन्होंने कहा कि ताइवान को खुद को मजबूत करने और एक साथ आने की जरूरत है.
ताइपेई: ताइवान के रक्षा मंत्री चिउ कुओ-चेंग ने बुधवार, 6 अक्टूबर, 2021 को कहा कि चीन 2025 तक लोकतांत्रिक द्वीप पर पूरी तरह से घुसपैठ करने में सक्षम होगा.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, पिछले शुक्रवार से शुरू हुए चार दिनों की अवधि में ताइवान ने लगभग 150 चीनी वायु सेना के विमानों को अपने वायु रक्षा क्षेत्र में घुसने की जानकारी दी.