- नई दिल्ली, अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। वेंडी शरमन तीन दिवसीय भारत यात्रा पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचीं। उन्होंने बुधवार को श्रृंगला के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। शरमन ने कहा, ‘भारत और अमेरिका जानते हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया भर में शांति और स्थिरता बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखना और मजबूत करना है। हमारी यह एक अनिवार्य साझेदारी है।’
इसके अलावा महामारी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक के रूप में, भारत COVID के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण लीडर है। हम क्वाड वैक्सीन साझेदारी के माध्यम से दुनिया को टीका लगाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं।’
विदेश मंत्रालय ने बताया था कि दोनों पक्ष दक्षिण एशिया से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों, हिंद-प्रशांत क्षेत्र तथा समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘वेंडी शरमन पांच से सात अक्तूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगी। बुधवार को वह विदेश सचिव से मुलाकात करेंगी। इस दौरान भारत-अमेरिका द्विपक्षीय एजेंडा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के परिणामों की समीक्षा की जाएगी।’