- अभी के समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चेयरमैन रमीज राजा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है….डेढ़ मिनट के इस वीडियो में रमीज राजा जो कह रहे हैं, उसके अनुसार लगता है कि बीसीसीआई पाकिस्तान क्रिकेट का मास्टर है. वायरल वीडियो में रमीज राजा ने कहा कि अगर बीसीसीआई आईसीसी की फंडिंग बंद कर दे तो पीसीबी पूरी तरह बर्बाद हो सकता है. पीसीबी के नए बॉस रमीज राजा (Ramiz Raja) ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बजट का 50 प्रतिशत आईसीसी से अनुदान से आता है, जबकि आईसीसी को इसका अधिकांश राजस्व बीसीसीआई (BCCI) से मिलता है।
ऐसे में समय आ गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी पर अपनी निर्भरता कम करे. आपको बताते चलें कि रमीज राजा के बयान का यह वीडियो बीजेपी आई सेल चीफ अमित मालवीय ने पोस्ट किया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में राजा ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे डर है कि अगर भारत ने फंडिंग बंद कर दी तो पीसीबी गिर सकता है। क्योंकि ICC को पाकिस्तान से जीरो फीसदी फंडिंग मिलती है. इस बैठक में रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आत्मनिर्भर बनने का सपना दिखा रहे थे. पीसीबी का क्या हाल है ये तो पूरी दुनिया जानती है. कोई भी देश पाकिस्तान जाकर क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. हाल ही में न्यूजीलैंड इंग्लैंड ने भी अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट को न सिर्फ किरकिरा हुआ बल्कि काफी नुकसान भी हुआ था.