Latest News करियर

NEET SS 2021: 10 जनवरी 2022 को होगी परीक्षा, यहां चेक करें


  • NEET SS 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) 10 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. यहां NEET SS का अपडेटेड शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) 10 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार NEET SS 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 1 नवंबर (दोपहर 3 बजे से) को फिर से खुलेगी और 22 नवंबर को रात 11:55 बजे बंद हो जाएगी.
आधिकारिक नोटिस में, NBEMS ने मेंशन किया है,”जिन उम्मीदवारों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है और एक से ज्यादा समूहों के लिए आवेदन करने के मामले में 4250 रुपये से अधिक की परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है, उन्हें भुगतान किया गया अतिरिक्त परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा. जो एनईईटी-एसएस 2021 के लिए इच्छुक नहीं हैं वे NBEMS को परीक्षा शुल्क की वापसी के लिए अनुरोध प्रस्तुत कर सकते हैं.”

NEET SS 2021 ये हैं अपडेटेड तारीखें

    • ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने की तारीख -1 नवंबर (दोपहर 3 बजे) से 22 नवंबर (रात 11:55 बजे)
    • NEET SS एडिट विंडो ओपन होगी – 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2021
    • फाइनल एडिट विंडो – 20 दिसंबर से 23 दिसंबर 2021
    • NEET SS एडमिट कार्ड – 3 जनवरी 2022
    • NEET SS परीक्षा तारीख – 10 जनवरी 2022