News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

IAF Day 2021: ‘वायुसेना दिवस पर बोले एयर चीफ मार्शल


  • गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर आज वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस मनाया गया. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की विजयगाथा को दर्शाया गया. इस साल भारत पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने पर भारतीय वायुसेना इस बार विजय वर्ष के तौर पर मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने भारतीय वायु सेना के साहस को सलाम किया.

वायुसेना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि मौजूदा समय में काफी चुनौतियां बढ़ती जा रही है. किसी भी बाहरी शक्ति को हमारी सीमा में नहीं घुसने दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “वार फायटिंग के मोड बदल रहे हैं. ऐसे में भारतीय वायुसेना ने भी तेजी से बदलाव किया है. हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं जहां भारत में बने तकनीक के सहारे हाईटेक प्रोजेक्ट बन रहे हैं. हमें अपने आपरेशनल ट्रेनिंग को डिजिटली बदलना है.” नए वायुसेना प्रमुख ने सभी पूर्व प्रमुखों को उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए सलाम किया. उन्होंने कहा कि चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं, उसके साथ ही हमारी ताकत और वायु शक्ति का सर्वोत्तम उपयोग करने का संकल्प भी बढ़ रहा है.

बढ़ रही हैं चुनौतियां

एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने वायुसेना दिवस पर कहा, “जब मैं सुरक्षा परिदृश्य को देखता हूं जिसका आज हम सामना कर रहे हैं तो मैं पूरी तरह से सचेत हूं. मैंने एक महत्वपूर्ण समय पर कमान संभाली है. हमें राष्ट्र को बताना चाहिए कि बाहरी ताकतों को हमारे क्षेत्र का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा. पूर्वी लद्दाख में त्वरित कार्रवाई भारतीय वायु सेना की युद्ध तत्परता का एक उदाहरण थी. हमारे क्षेत्र और उसके बाहर सुरक्षा वातावरण भू-राजनीतिक ताकतों की जटिल आपसी क्रिया से प्रभावित हुआ है.”