Latest News खेल

IPL 2021:मुंबई के लिए हैदराबाद को हराना ही काफी नहीं,


खेल। आईपीएल का 14वां सीजन (IPL 2021) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब हर किसी की नजरें प्लेऑफ के मुकाबलों पर टिकी हुई हैं। जहां गुरुवार को कोलकाता ने राजस्थान (KKR vs RR) को मात देकर प्लेऑफ की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया है। इसके बाद प्लेऑफ में चौथे स्थान के लिए लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है। शुक्रवार को मुंबई और हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच मुकाबला खेला जाना है। सभी की नजरें इस मुकाबले पर हैं, मैच का नतीजा क्या होगा फिलहाल इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।

केकेआर की प्लेऑफ में जगह पक्की!

दरअसल रॉयल्स की टीम को कोलकाता ने जिस तरह हराया है उससे केकेआर का रनरेट काफी बढ़ गया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। लेकिन चौथी टीम अभी भी प्लेऑफ के लिए जद्दोजहद कर रही है। कोलकाता की टीम के अबतक 14 प्वाइंट हो गए हैं, ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन इसमें मुंबई की टीम पर अभी भी सारा दारोमदार अटका हुआ है।

MI को चमत्कार की जरुरत

बता दें कि, कोलकाता के अलावा मुंबई अब एकलौती टीम बची है जो प्लेऑफ की रेस में अभी भी बनी हुई है। ऐसे में शुक्रवार को जो मुकाबला खेला जाना है उसमें अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम हैदराबाद को बड़े अंतर से हरा देती है तो उसका रनरेट इयोन मॉर्गन की टीम से बेहतर हो जाएगा। तभी उसका प्लेऑफ में पहुंचना फाइनल होगा।