- सीएम खट्टर ने बीजेपी किसान मोर्चा की एक बैठक के दौरान कथित तौर पर “जैसे को तैसा” संबंधी टिप्पणी की थी. सीएम खट्टर ने वहां मौजूद लोगों से कहा था, उठालो लठ. उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो. देख लेंगे.
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों पर दिए अपने ‘जैसे को तैसा’ वाले बयान पर खेद जताया है. सीएम खट्टर ने कहा है कि मैंने कुछ बयान दिया था. मैंने वो बयान आत्मरक्षा के दृष्टी से दिया था और ये बयान किसी दुर्भावना से नहीं दिया गया था. मैं अपने उस बयान को वापस लेता हूं. खट्टर के इस बयान पर विपक्ष हमलावर था.
सीएम खट्टर ने क्या कहा है ?
सीएम मनोहर लाल खट्टर आज पंचकुला के श्री माता मनसा देवी मंदिर शक्तिपीठ में दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि शक्तिपीठ में आभास हुआ कि माता रानी हम सब की सुरक्षा करेंगी, इसीलिए मैं अपने उस बयान को वापस लेता हूं, जिसमें मैंने ज़रूरत होने पर आत्मरक्षा की अपील की थी.
सीएम खट्टर ने आगे कहा, ”प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है. मैंने माता रानी से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की है, जिससे किसान भाइयों को कोई तकलीफ न हो.” सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा में शांति भंग नही होनी चाहिए. शांति और सद्भाव बना रहना चाहिए.