- काबुल, : अफगानिस्तान में तालिबान ने 15 अगस्त को अपने शासन की घोषणा की थी, लेकिन अब तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान के लिए आईएसआईएस एक सिरदर्द है। हालांकि, तालिबान ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही आईएसआईएस को दबा दिया जाएगा, लेकिन अफगानिस्तान के कई हिस्सों में इन दिनों तालिबान और आईएसआईएस के बीच मुठभेड़ चल रही है।
तालिबान के लिए सिरदर्द है आईएसआईएस
तालिबान के सूचना और संस्कृति मंत्री जबीउल्लाह मुजाहिद ने टोलो न्यूज के हवाले से कहा कि, “हम दाएश (आईएसआईएस) को खतरा नहीं मानते हैं, लेकिन हम इसे सिरदर्द कहते हैं।” “यह कुछ जगहों पर सिरदर्द पैदा करता है, लेकिन हर घटना के बाद आईएसआईएस के लोगों को मार दिया जा रहा है, या वो भागकर छिप जा रहे हैं।” तालिबान ने इस हफ्ते की शुरुआत में काबुल के उत्तरी उपनगर में कथित तौर पर आईएसआईएस के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसमें आईएसआईएस-खुरासान शाखा के तीन आतंकवादी मारे गए थे।