News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Lakhimpur Kheri: आशीष मिश्रा ने पुलिस को सौंपा बेगुनाही का बड़ा सबूत


  • लखनऊ: लखीमपुर कांड में मुख्‍य आरोपी बनाए गए आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल की अगुवाई में 9 सदस्यीय टीम को आशीष मिश्रा ने अपने बेगुनाही का एक बड़ा सबूत सौंपा है।

आशीष से करीब तीन घंटे से पूछताछ हो रही है और इसी दौरान आशीष मिश्रा ने पुलिस को 50 लोगों के एफिडेविट सौंपा है, जिसमें दंगल में मौजूदगी की बात कही गई है। इस एफिडेविट में 50 लोगों ने कहा दंगल में आशीष मौजूद थे।

बता दें कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में आज अपराध शाखा कार्यालय, लखीमपुर पहुंचे, जिसमें चार किसानों सहित आठ लोग मारे गए थे। उन्हें पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया था।

इससे पहले शुक्रवार को अजय मिश्रा टेनी ने कहा था कि उनका बेटा स्वास्थ्य कारणों से पुलिस के सामने पाए नहीं हो पाए थे।
मामले में गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने आशीष मिश्रा के घर के बाहर एक नोटिस चिपकाया था, जिसमें आठ लोगों की जान लेने वाली हिंसा के सिलसिले में उन्हें पेश होने के लिए कहा गया था।

रविवार को हुई हिंसा में मारे गए आठ लोगों में से चार किसान थे, जिन्हें कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। गुस्साए किसानों ने तब कथित तौर पर वाहनों में सवार कुछ लोगों की हत्या कर दी, मृतकों में भाजपा के दो कार्यकर्ता और उनका चालक शामिल है।

किसानों ने दावा किया कि आशीष मिश्रा वाहनों में से एक में थे। उनके और उनके पिता ने आरोप से इनकार किया, जो कहते हैं कि वे यह साबित करने के लिए सबूत पेश कर सकते हैं कि वह उस समय एक कार्यक्रम में थे।