सासाराम (आससे)। मंगलवार की अहले सुबह गौरक्षणी ओभरब्रीज पर चढ़ रहा एक ट्रक ब्रेक फेल होने से पीछे की ओर लुढक़ने लगा। ट्रक के पीछे एक टेम्पो था जो ट्रक के साथ पीछे लुढक़ने लगा टेम्पू में सवार लोग तो उससे कुद गये पर टेम्पू ड्राइवर उसमें फस गया। ट्रक पीछे लुढक़ता हुआ सडक़ के बीच बने चौराहा पोस्ट पर आकर टकरा गया।
चौराहा पोस्ट व ट्रक के बीच फसा टेम्पू पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया व उसके चालक नंदन कुमार की दब कर मौत हो गयी। चालक शहर के तकिया मुहल्ले का रहने वाला था। नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि क्रेन के माध्यम से ट्रक को हटा टेम्पू के साथ दबे चालक का शव निकाला गया व उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।