(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्र-छात्राओं के डमी एडमिट कार्ड 25 अक्तूबर तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपलोड रहेंगे। उसी दिन तक डमी एडमिट कार्ड में त्रुटियों के सुधार किये जायेंगे।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का डमी एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के मुताबिक संबंधित स्कूल-कॉलेजों के प्रधान अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉग-इन कर अपलोडेड डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे अविलंब अपने छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से हस्तगत करायेंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के मुताबिक संबंधित स्कूल-कॉलेजों के प्रधान डमी एडमिट कार्ड में अंकित सभी विवरणी का मिलान करने तथा डमी एडमिट कार्ड यदि कोई परिलक्षित हो, तो उसमें निर्धारित अवधि तक सुधार करेंगे।