नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ और आलोचना तो खूब सुनी, पढ़ी और देखी होगी आपने, लेकिन टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का अंदाज सबसे निराला है। एक शो के दौरान उन्होंने जो बातें पंत के बारे में कहीं वह अक्सर प्रशंसकों के बीच कही जाती होंगी। अगर आप सोच रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कह दिया हो तो बता दें कि श्रीधर ने पंत को महान पैकेज तो बताया ही साथ ही खूबियां और खामियां भी गिना दी। उनका अंदाज हालांकि कहीं से भी नकारात्मक नहीं कहा जा सकता है। भारत और इंगलैण्ड के बीच शुरू होने वाली टेस्ट शृंखला से ठीक पहले उन्होंने एक चैनल के शो पर इस युवा विकेटकीपर के बारे में कहा वह सबसे विस्फोटक और निडर बल्लेबाजों में शामिल हैं। श्रीधर ने कहा वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको दिल का दौरा दे सकते हैं। वह आपका दिल जीत सकते हैं और तोड़ सकते हैं। उनके अंदर वो खासियत है कि वह आपको ऐसे पल भी दे सकता है जो आपकी सांस को रोक दें। फील्डिंग कोच ने पंत की विकेटकीपिंग पर बात करते हुए कहा अब पंत ने अपनी विकेटकीपिंग में आधे घंटे या एक घंटे अतिरिक्त काम करने के लिए अपनी बल्लेबाजी का बलिदान दिया। उनके लिए यह बहुत अच्छी खबर है। उनकी कीपिंग पहले से बेहतर होने की राह पर हैं। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी बल्लेबाजी की तो खूब तारीफ हुई लेकिन विकेटकीपिंग को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने विकेट के पीछे कई कैच के अहम मौके गंवाए थे। उन्होंने इस दौरे पर ९१ और नाबाद ८९ रनों की पारी खेलकर भारत की २-१ की सीरीज जीत में खास भूमिका निभाई थी। उनके नाम तीन मैचों में दो अद्र्धशतक समेत ३७४ रन थे।