Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

जैकलीन फर्नांडीस को ED का समन, सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ


  • बेंगलुरू के मूल निवासी 27 वर्षीय सुकेश चंद्रशेखर पर 15 FIR दर्ज हैं. एक शानदार जीवन शैली जीने के लिए, उसने बेंगलुरू और चेन्नई में लोगों से कई करोड़ रुपये ठगे हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को जालसाज सुकेश चंद्रशेखर मामले ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है. जैकलीन के शुक्रवार को दिल्ली ईडी दफ्तर पहुंचने की संभावना है. ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएआई ने अपने सूत्रों से दी है. अगस्त में जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराया था.

सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. आरोप है कि उसने जेल के अंदर से करीब 200 करोड़ रुपए की ठगी की थी. ईडी ने सुकेश और उसकी कथित पत्नी अभिनेत्री लीना पॉल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी ने 23 अगस्त को उसका आलीशान बंगला, 82.5 लाख रुपये नकद और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया था. उस पर तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ रुपये का रंगदारी का रैकेट चलाने का आरोप है. राजनेताओं के करीबी होने के भी आरोप हैं. आरोप लगाया गया है कि उसने अपना काम करवाने का वादा करके 100 से अधिक लोगों को ठगा है. वह जबरन वसूली के पैसे से रॉल्स रॉयस सहित महंगी कारें खरीदता था.