Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Lakhimpur Violence: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग तेज, निकाला कैंडल मार्च


  • लखीमपुर की घटना को लेकर किसानों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की.

Lakhimpur Violence: लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है. यूपी (Uttar Pradesh) के कई जिलों में मृतक किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई. बीती शाम रामपुर (Rampur), पीलीभीत (Pilibhit) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में कैंडल मार्च निकाला गया. रामपुर में संयुक्त किसान मोर्चा ने कैंडल मार्च निकाला और मृतक किसानों को श्रद्धांजलि दी.

कैंडिल मार्च निकाल रहे किसानों ने अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की और साथ ही आरोपी बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की. वहीं, रामपुर में गांधी समाधि पर मोमबत्ती जलाकर किसानों को दी श्रद्धांजलि दी गई. कैंडल मार्च के बाद किसानों नें 2 मिनट का मौन व्रत भी रखा.

इसी तरह ग्रेटर नोएडा के परिचौक पर पहुंचकर किसानों ने कैंडल मार्च निकाला और मौजूदा सरकार का विरोध कर नारेबाजी की. गोलचक्कर पर कैंडल मार्च में भारी संख्या में किसान जुटे थे. कैंडल मार्च के बाद किसानों ने 2 मिनट का मौन धारण किया.