- लेह,: पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पर चीन से भारत का तनाव जारी है। दोनों देशों के बीच कई बार बातचीत के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले हटकर फिर आगे बढ़ना ये चीन की चालबाजी बार-बार देखी जा रही है। ऐसे में हाल ही में वायुसेना प्रमुख का पद संभालने वाले एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी भी पूरी तरह से एक्टिव हैं। भारतीय वायु सेना ( IAF) प्रमुख चौधरी लद्दाख में अग्रिम इलाकों का दौरा कर रहे हैं और वहां तैनात सैनिकों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
वायु सेना के जवानों के साथ बैठक
हाल ही में भारतीय वायुसेना की 89वीं सालगिरह पर वीआर चौधरी ने मीडिया को बताया था कि चीन की एयरफोर्स पूर्वी लद्दाख में मौजूद है, लेकिन इसका असर देश में नहीं पड़ने वाला है। वहीं अब वो खुद पूर्वी लद्दाख के दौरे पर हैं। वह पिछले साल वो अप्रैल-मई में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ चल रहे गतिरोध के एक बड़े हिस्से के लिए पश्चिमी वायु कमान (डब्ल्यूएसी) के प्रमुख थे। सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया कि वायु सेना प्रमुख शनिवार सुबह लेह एयरबेस पहुंचे और एलएसी के पास अग्रिम इलाकों में तैनात वायु सेना के जवानों और विशेष बलों के साथ मीटिंग करेंगे।