Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘मेरे पिता किसी चिड़ियाघर के जानवर नहीं हैं’, मांडविया पर भड़की उनकी बेटी


  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य का हालचाल जानने एम्स पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आलोचना के शिकार हो गए हैं। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया अपने फोटोग्राफर को लेकर आए और अस्पताल में भर्ती पूर्व पीएम के साथ कुछ तस्वीरें ली। मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने बताया कि मेरी मां ने कई बार फोटोग्राफर को कमरे से बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई। मेरी मां डॉ सिंह की तस्वीरें लिए जाने से काफी नाराज थीं। हमारा परिवार इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है। वे बुजुर्ग व्यक्ति हैं, किसी चिड़ियाघर के जानवर नहीं हैं।

कांग्रेस पार्टी ने मांडविया की खिचाईं की
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी मंत्री मनसुख मांडविया से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की निजता का ‘उल्लंघन’ करने के लिए माफी मांगने की मांग की है। पूर्व पीएम का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे और उनके परिवार के सदस्यों के विरोध के बावजूद फोटो खिंचवाई थी। पार्टी ने कहा कि मनमोहन से मिलने के दौरान कथित तौर पर एक फोटोग्राफर को भी साथ लाये थे। कांग्रेस ने मांडाविया के इस कार्य को लेकन उनकी खिंचाई की और उनकी यात्रा को ‘पीआर स्टंट’ करार दिया।