Latest News खेल

Ind vs Aus Test Day 1: रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को किया क्‍लीन बोल्‍ड, ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 119/5


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज नागपुर के वीसीए स्‍टेडियम पर चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज हुआ। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने गुरुवार को पहले टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है

भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी को टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका मिला।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों के लिए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज महत्‍वपूर्ण हैं। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस समय विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 75.56 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। वहीं भारत 58.93 प्रतिशत के साथ दूसरे स्‍थान पर जमी हुई है। भारतीय टीम को अगर डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचना है तो उसे कंगारू टीम को 3-0 से मात देनी होगी।

ऐसा इसलिए क्‍योंकि श्रीलंका के पास भी डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचने का मौका है। अगर श्रीलंका ने न्‍यूजीलैंड को 2-0 से पटखनी दी तो भारत के फाइनल में पहुंचने के दरवाजे बंद हो सकते हैं। ऐसे में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का रोमांच और बढ़ चुका है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों के पास ही धुरंधर खिलाड़‍ियों की फौज है तो यहां गेंद और बल्‍ले के बीच अच्‍छी टक्‍कर देखने को मिल सकती है।

बता दें कि नागपुर की पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्‍मीद है और ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। भारत के पास जहां रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे धाकड़ स्पिनर्स मौजूद हैं, वहीं कंगारू टीम इस उम्‍मीद में है कि नाथन लियोन का साथ कौन निभाएगा।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 – डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकोंब, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी और स्‍कॉट बोलैंड।

  • 12:54 PM, 09 Feb 2023

    IND vs AUS 1st test day-1 live: जडेजा ने स्मिथ को किया क्‍लीन बोल्‍ड

    रवींद्र जडेजा ने स्‍टीव स्मिथ को क्‍लीन बोल्‍ड करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। जडेजा ने पारी के 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ को क्‍लीन बोल्‍ड किया। बाएं हाथ के गेंदबाज ने अंदर की तरफ गेंद डाली, जो स्मिथ के बैट और पैड के बीच से निकलकर स्‍टंप पर जा लगी। स्मिथ ने 107 गेंदों में सात चौके की मदद से 37 रन बनाए। जडेजा ने अपना तीसरा शिकार किया।

    42 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 109/5। पीटर हैंड्सकोंब 11* और एलेक्‍स कैरी 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:48 PM, 09 Feb 2023

    IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: स्मिथ लड़ा रहे हैं किला

    ऑस्‍ट्रेलियाई पारी की जिम्‍मेदारी स्‍टीव‍ स्मिथ के मजबूत कंधे पर है, जो अकेले ही भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। अक्षर पटेल ने पारी का 41वां ओवर डाला, जिसमें स्मिथ ने तीन शानदार चौके जमाए। भारतीय गेंदबाजों के दबदबे के बीच स्मिथ के आकर्षक शॉट्स देखकर फैंस जरूर उत्‍साहित हो रहे हैं।

    41 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 105/4। स्‍टीव स्मिथ 37* और पीटर हैंड्सकोंब 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:33 PM, 09 Feb 2023

    IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: जडैजा ने लगातार झटके दो विकेट

    भारतीय टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा है। बाएं हाथ के स्पिनर ने पारी के 36वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर क्रमश: मार्नस लाबुशेन और मैट रेनशॉ को अपना शिकार बनाया। जडेजा ने लाबुशेन को भरत के हाथों स्‍टंपिंग कराया जबकि रेनशॉ को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। मार्नस लाबुशेन ने 123 गेंदों में 8 चौके की मदद से 49 रन बनाए। वहीं मैट रेनशॉ खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।

    37 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 84/4। स्‍टीव स्मिथ 25* और पीटर हैंड्सकोंब 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:17 PM, 09 Feb 2023

    IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: दूसरे सेशन का खेल शुरू

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टेस्‍ट के पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। मोहम्‍मद शमी ने पारी का 33वां ओवर डाला, जिसमें स्मिथ ने तीसरी गेंद पर पुल शॉट के सहारे बाउंड्री हासिल की। अगली ही गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया। इस ओवर में 5 रन बने।

    33 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 82/2। मार्नस लाबुशेन 47* और स्‍टीव स्मिथ 25* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:17 PM, 09 Feb 2023

    IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: दूसरे सेशन का खेल शुरू

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टेस्‍ट के पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। मोहम्‍मद शमी ने पारी का 33वां ओवर डाला, जिसमें स्मिथ ने तीसरी गेंद पर पुल शॉट के सहारे बाउंड्री हासिल की। अगली ही गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया। इस ओवर में 5 रन बने।

    33 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 82/2। मार्नस लाबुशेन 47* और स्‍टीव स्मिथ 25* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 11:49 AM, 09 Feb 2023

    IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: लंच ब्रेक तक ऑस्‍ट्रेलिया मजबूत

    मार्नस लाबुशेन (47*) और स्‍टीव स्मिथ (19*) के बीच हुई 74 रन की साझेदारी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले सेशन में दो विकेट गंवाने के बाद दमदार वापसी की है। लंच ब्रेक तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 32 ओवर में दो विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज को एक-एक सफलता मिली है।

  • 10:55 AM, 09 Feb 2023

    IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: लाबुशेन-स्मिथ ने किया परेशान

    मार्नस लाबुशेन और स्‍टीव स्मिथ भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं। दोनों बल्‍लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं और भारतीय स्पिनर्स को भी हावी नहीं होने दे रहे हैं। लाबुशेन अच्‍छी लय में नजर आ रहे हैं, जो अब तक 6 बाउंड्री जमा चुके हैं। वहीं स्मिथ ने दो चौके जमाए हैं।

    21 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 48/2। मार्नस लाबुशेन 28* और स्‍टीव स्मिथ 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।  

  • 10:31 AM, 09 Feb 2023

    IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: स्मिथ-लाबुशेन क्रीज पर जमे

    13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। मार्नस लाबुशेन और स्‍टीव स्मिथ ने क्रीज पर जमकर भारत को विकेट निकालने से दूर रखा है। भारतीय टीम ने अब तक चार गेंदबाजों को आजमाया है। भारतीय टीम की कोशिश जल्‍द ही इस जोड़ी को तोड़ने की होगी।

    13 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 29/2। मार्नस लाबुशेन 15* और स्‍टीव स्मिथ 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:07 AM, 09 Feb 2023

    IND vs AUS 1st test day-1 live: स्मिथ-लाबुशेन पर बड़ी जिम्‍मेदारी

    महज 2 रन पर दो विकेट गंवाने वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को मार्नस लाबुशेन और स्‍टीव स्मिथ संभालने में जुट गए हैं। दोनों के बीच अब तक 24 रन की साझेदारी हो चुकी है। रवींद्र जडेजा को सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए लगाया गया और पहली ही गेंद से टर्न देखने को मिली। भारतीय टीम जल्‍द ही तीसरे विकेट की खोज में जुटी हुई है।

    8 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 26/2। स्‍टीव स्मिथ 6* और मार्नस लाबुशेन 13* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। 

  • 09:47 AM, 09 Feb 2023

    IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: वॉर्नर को शमी ने किया बोल्‍ड

    ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है। मोहम्‍मद शमी ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया है। शमी की तेजतर्रार गेंद वॉर्नर का ऑफ स्‍टंप ले उड़ी। मेहमान टीम की शुरुआत बिगड़ी। डेविड वॉर्नर ने 5 गेंदों में एक रन बनाया। स्‍टीव स्मिथ क्रीज पर आए। अगली गेंद पर ऑस्‍ट्रेलिया को बाई की बाउंड्री मिली।

    3 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 6/2। स्‍टीव स्मिथ 0* और मार्नस लाबुशेन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 09:41 AM, 09 Feb 2023

    IND vs AUS 1st test day-1 live: सिराज ने ख्‍वाजा को बनाया शिकार

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने पारी के दूसरे ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को जोरदार झटका दिया। सिराज ने दूसरी गेंद पर उस्‍मान ख्‍वाजा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। सिराज ने आउट स्विंग गेंद डाली, जो सीधे आकर ख्‍वाजा के पैड पर लगी। भारतीय टीम ने एलबीडब्‍ल्‍यू की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। भारत ने रिव्‍यु लिया। रीप्‍ले में दिखा कि गेंद स्‍टंप्‍स पर जाकर लग रही थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। भारत को पहली बड़ी सफलता जल्‍दी मिली। उस्‍मान ख्‍वाजा ने 3 गेंदों में 1 रन बनाया। मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए। यह ओवर मेडन रहा।

    2 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 2/1। डेविड वॉर्नर 1* और मार्नस लाबुशेन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 09:34 AM, 09 Feb 2023

    IND vs AUS 1st test Day-1 Live: वॉर्नर-ख्‍वाजा ओपनिंग करने आए

    ऑस्‍ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और उस्‍मान ख्‍वाजा ने पारी की शुरुआत की। भारत की तरफ से पहले ओवर की शुरुआत मोहम्‍मद शमी ने की। ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने रक्षात्‍मक शॉट खेलते हुए सिंगल लिया। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया का खाता खुला। उस्‍मान ख्‍वाजा पहली बार भारत में टेस्‍ट में बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। चौथी गेंद पर ख्‍वाजा ने सिंगल लेकर अपना खाता खोला।

    1 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 2/0। डेविड वॉर्नर 1* और उस्‍मान ख्‍वाजा 1* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। 

  • 09:06 AM, 09 Feb 2023

    भारत की प्‍लेइंग 11

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

  • 09:05 AM, 09 Feb 2023

    ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11

    डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकोंब, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी और स्‍कॉट बोलैंड।

  • 09:04 AM, 09 Feb 2023

    हेड नहीं खेल रहे हैं

    ऑस्‍ट्रेलियाई खेमे से बड़ी खबर सामने आईं हैं कि ट्रेविस हेड नहीं खेल रहे हैं। कंगारू टीम ने टॉड मर्फी को डेब्‍यू का मौका दिया है।

  • 09:03 AM, 09 Feb 2023

    ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता टॉस

    ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने गुरुवार को भारत के खिलाफ पहले टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है।

  • 08:56 AM, 09 Feb 2023

    संजय मांजरेकर ने बताया पिच का हाल

    संजय मांजरेकर ने वीसीए स्‍टेडियम की पिच के बारे में कहा, सतह रुखी नजर आ रही है। इसमें दरारें भी हैं। कुछ घास है, जिसने दरारों को रोक रखा है। मांजरेकर ने पुष्टि की है कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मैथ्‍यू हेडन ने कहा कि यह मुकाबला चौथे दिन तक खिंचना भी मुश्किल है। उन्‍होंने कहा कि तेज गेंदबाजों को कड़ी लेंथ जबकि स्पिनर्स को अच्‍छी लेंथ पर गेंदबाजी करनी पड़ेगी। हेडन ने पुष्टि की है कि यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहेगी।

  • 08:49 AM, 09 Feb 2023

    तीन खिलाड़ी करेंगे डेब्‍यू

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टेस्‍ट में कुल तीन खिलाड़ी टेस्‍ट डेब्‍यू करने जा रहे हैं। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को डेब्‍यू कैप सौंपी गई है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी डेब्‍यू करने जा रहे हैं।