Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Bank FD या Mahila Samman Savings Scheme, किसमें मिलेगा ज्यादा फायदा


नई दिल्ली, । बजट 2023-24 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) ने महिलाओं द्वारा निवेश की आदतों को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। बजट में महिला निवेशकों के लिए एकमुश्त छोटी बचत योजना की शुरूआत की गई है, जिसे महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) के रूप में जाना जाता है।

अब ऐसे में सवाल आता है कि देश की महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम में निवेश करना सही रहेगा या वैसे बैंक एफडी (Bank FD) पर निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होगा, जिसमें ज्यादा ब्याज मिल रहा हो। इसलिए, आज हम आपको बैंक एफडी और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में से ज्यादा फायदेमंद स्कीम के बारे में बताएंगे।

jagran

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC)

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम के तहत धिकतम दो साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है और यह वन टाइम सेविंग स्कीम है। यानी कि निवेशक एक बार में दो लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। साथ ही, 10 साल या उससे अधिक उम्र की बच्ची का अकाउंट इस योजना के तहत खोला जा सकता है।

ज्यादा ब्याज वाले Bank FD

अगर बैंकों से मिलने वाले एफडी ब्याज की बात करें तो इसमें अधिकतम 7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। देश के टॉप बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और कोटक जैसे बैंकों में इस अवधि में 3% से लेकर 6.35% तक ब्याज मिल रहा है।

2 साल की अवधि के लिए, एसबीआई एफडी की ब्याज दर 6.75%, एक्सिस बैंक एफडी 7.26%, एचडीएफसी बैंक एफडी 7%, आईसीआईसीआई बैंक एफडी 7% और कोटक बैंक एफडी 6.75% है।

 

किस योजना पर निवेश होगा फायदेमंद

SBI में पूर्व सलाहकार रहे डी एस बनर्जी के मुताबिक, वर्तमान में बैंकों द्वारा FD पर दिए जाने वाले ब्याज दर की तुलना में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम में 0.50 से 1% ज्यादा ब्याज मिलता है। हालांकि, आरबीआई की जमा बीमा योजना के तहत, अनुसूचित बैंकों में किए गए FD पर 5 लाख रुपये तक की गारंटी दी जाती है। इसलिए, अगर महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम का चुनाव कर रहरे हैं तो बैंक की सुरक्षा और निर्भरता के बारे में विचार कर लेना चाहिए।