सवाल- हाल ही में आप गुजरात दो अन्य केंद्र शसित प्रदेशों के प्रभारी नियुक्त हुए हैं। अपकी क्या प्रथमिकता रहेंगी?जवाब- मेरी प्राथमिकता गुजरात में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है, संगठन का ढांचा मजबूत करना है। ट्रेनिंग प्रोग्राम करने हैं भी मुद्दे हैं राज्य में उन्हें समाप्त करना है। पिछले 25 साल से राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सत्ता है, इसके बावजूद गुजरात आज कहां खड़ा है? बेरोजगारी, चिकित्सा सुविधाओं शिक्षा के नजरिये से? अमीरों के लिए हो सकता है कि वहां विकास हुआ हो, उन्होंने डेवलअपमेंट किया हो, व्यावसायिकरण किया हो, लेकिन जो गरीब आदमी है, उसको उसके हाल पर क्यों छोड़ा हुआ है?
सवाल- चार्ज लेने के साथ ही आपने गुजरात का दौरा किया। अब क्या कुछ करना है? हालांकि बीजेपी हमेशा कहती रही है गुजरात में बहुत ज्यादा विकास हुआ है।