- नई दिल्ली, । कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हाल ही सीडब्ल्यूसी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई और प्रस्तावों को पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, कृषि कानून, लखीमपुर खीरी घटना, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, अर्थव्यवस्था, और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के साथ प्रस्तावों को पारित किया।
बता दें कि दो दिन पहले सीडब्लूयसी बैठक हुई थी। कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए कहा था कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष पद का चुनाव 21 अगस्त 2022 और 20 सितंबर 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा। सीडब्ल्यूसी ने संगठनात्मक चुनावों के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है।