Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में तालिबान ने महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी का कर दिया सिर कलम


  1. काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान की क्रूरता की एक और मिसाल सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबान ने अफगानिस्तान की जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल महिला खिलाड़ी महजबीं हाकिमी का सिर कलम कर दिया । यह जानकारी टीम के कोच के बयान के आधार पर सामने आई है। एक इंटरव्यू में कोच ने कहा कि महजबीं हाकिमी नाम की इस खिलाड़ी की अक्टूबर की शुरुआत में तालिबान ने हत्या कर दी थी। हालांकि यह खबर सामने नहीं आई क्योंकि इस घृणित हत्या के बारे में तालिबान की ओर से किसी को भी बात करने से मना किया गया था।

महजबीं अशरफ गनी की सरकार के गिरने से पहले काबुल म्युनिसिपेलिटी वॉलीबॉल क्लब की ओर से खेलती थीं। वह क्लब की स्टार खिलाड़ी थीं। फिर कुछ दिन पहले उनकी सिर कलम की हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। तालिबान के सत्ता में आने के बाद खेलों, खास तौर पर महिलाओं के खेलों पर कड़े प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। देश में काफी कम महिला खिलाड़ी बची हैं। ज्यादातर खिलाड़ी देश से बाहर निकल चुकी हैं।