वाराणसी

लोहतामें नकदी और जेवरात समेत लाखोंकी चोरी


डॉग स्क्वाड के साथ क्षेत्राधिकारी ने की जांच-पड़ताल

लोहता। सोमवारकी रात चोरों ने एक घर में छत के सहारे अंदर घुसकर जेवरात समेत और नकदी समेत लाखोंके माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी। बताया जाता है कि मनीष पटेल और अजीत पटेल दो भाई हैं जो लोहता क्षेत्र के गोपीपुर गांव में रिंग रोड किनारे अलग-अलग दो सौ मीटर की दूरीपर स्थित मकान में रहते है। दोनों भाई अनंतपुर गांव में कपड़े एवं फास्टफूड की दुकान कर अपनी जीविका चलाते हैं। मनीष ने बताया कि चोरी हुएं सामान एवं नकद रुपये भाई अजीत के थे जो मैंने अपने घर की आलमारी में रखे थे। रात में चोर छत के रास्तेे नीचे कमरे में गये जहाँ अलमारी की चाभी को लेकर नकदी एवं जेवरात समेट कर ले गये। सुबह जब नींद खुली तो देखा आलमारी खुली है और सभी जेवरात तथा रुपये गायब हैं। चोरी की सूचना मनीष ने अजीत को दी और लोहता पुलिस को भी सूचित की। सूचना पाते ही तत्काल थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। डॉग स्क्वाड को बुलाकर जांच करायी। चोरी की सूचना पर क्षेत्रधिकारी (सदर) डॉक्टर राकेश कुमार मिश्र मौके पर पहुचे थे जहाँ थानाध्यक्ष ने उन्हें घटना स्थल का मुआयना कराया। भुक्तभोगी मनीष पटेल के अनुसार चोरी सवा दो लाख कीहुई है।