Latest News खेल

ICC T20 World Cup : ऑस्‍ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच से आज होने जा रही है सुपर-12 की शुरुआत


  1. टी20 विश्‍व कप 2021 में आज एरोन फिंच की कप्‍तानी वाली ऑस्‍ट्रेलिया की टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है. साउथ अफ्रीका की टीम टेम्‍बा बावुमा के नेतृत्‍व में मैदान में उतरेगी. मैच अबु धाबी के शेख जायद स्‍टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें कागजों पर काफी मजबूत नजर आती हैं. हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर का फॉर्म में नहीं होना बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. स्‍टीव स्मिथ ने भले ही प्रैक्टिस मैच के दौरान अर्धशतक जड़ा हो लेकिन धीमी रफ्तार से बल्‍लेबाजी करना उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है.

उधर, साउथ अफ्रीका की टीम की बात की जाए तो क्विंटन डी कॉक इस वक्‍त शानदार फॉर्म में हैं. कगीसो रबाड़ा से भी टीम को काफी उम्‍मीदें रहेंगी. आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले पूर्व कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस इस टीम का हिस्‍सा नहीं हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम के सामने भी चुनौतियां कम बड़ी नहीं हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम का स्‍क्‍वाड

एरोन फिंच (कप्‍तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्वेपसन, केन रिचर्डसन, जोश इंगलिस.

साउथ अफ्रीका की टीम का स्‍क्‍वाड

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (सी), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वियान मुलडर, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स , ड्वेन प्रिटोरियस.