Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Weatherदिल्‍ली सहित उत्‍तर भारत के कई इलाके भीषण गर्मी से परेशान,


नई दिल्ली, । दिल्‍ली सहित उत्‍तर भारत के कई इलाके भीषण गर्मी से परेशान हैं। पारा 40 डिग्री सेल्‍सियस के आसपास छू रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आगे भी कुछ दिनों में हालात ऐसे ही रहने वाले हैं। गर्मी ज्‍यादा पड़ने के पीछे बारिश का न होना वजह बताई जा रही है। गर्मी से सबसे बुरा हाल राजस्‍थान का है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्‍थान में तो हालात बहुत ज्‍यादा खराब हैं। ज्‍यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। आगे भी राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मध्‍य और पश्चिम भारत में अभी अगले 4-5 दिनों में यही स्थिति रहने वाली है।  वहीं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले चार दिन तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, लंबे समय तक शुष्क मौसम के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ गई है। अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में लू चलने का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्‍यादा या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है। सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हीट वेव के आसार हैं। वहीं, एक अप्रैल को राजधानी में मौसम में हल्का बदलाव आएगा और तेज हवाएं चलेंगी।