News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

National Herald Case: ईडी के सामने कल पेश हो सकती हैं सोनिया गांधी,


नई दिल्‍ली, । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हो सकती हैं। सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी के ईडी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए 26 जुलाई को दोपहर में पेश होने की संभावना है। मालूम हो कि पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोनिया गांधी को सोमवार को तलब किया था, लेकिन बाद में यह तारीख एक दिन बढ़ा कर 26 जुलाई कर दी गई थी।

वहीं कांग्रेस ने भी सड़क पर अपनी ताकत दिखाने के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस मंगलवार को देशभर में शांतिपूर्ण ‘सत्याग्रह’ आयोजित करेगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हैं। कांग्रेस पार्टी ने बीते दिनों सभी राज्य इकाइयों से 26 जुलाई को शांतिपूर्ण ‘सत्याग्रह’ आयोजित करने का निर्देश दिया था। कांग्रेस की ओर से जारी निर्देश में राज्‍य इकाइयों से कहा गया है कि जब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी के सामने पेश होंगी उस समय शांतिपूर्ण ‘सत्याग्रह’ आयोजित कराया जाए।

कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की निंदा की है। कांग्रेस ने ईडी की इस पूछताछ को राजनीतिक बदले की भावना से उठाया गया कदम करार दिया है। सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ईडी के दफ्तर जा सकते हैं। पिछले हफ्ते ईडी के दफ्तर में सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी साथ थीं। ईडी ने बीते गुरुवार को सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की थी।

मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Enforcement Directorate) कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ का मालिकाना हक रखने वाली यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय गड़बड़ी की शिकायतों पर छानबीन कर रहा है। ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि पिछली पूछताछ में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से लगभग 27 से 28 सवाल पूछे गए थे। यंग इंडियन के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया और राहुल गांधी भी कथित तौर पर शामिल हैं।