अरवल। सोमवार को सदर थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर वाहन जांच के दरमियान रांची से छपरा ले जाई जा रही एक ट्रक से नब्बे कार्टून विदेशी शराब बरामद की है। इस बाबत सदर थानाध्यक्ष शंभू पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक मिनी ट्रक से शराब लेकर जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम का गठन करते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान एनएच 139 पर उमैराबाद के समीप उक्त ट्रक को रुकवा कर जांच की गई तो उसके अंदर से अंग्रेजी शराब की बरामद की गई, जिसके बाद ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक केदार सिंह ने पूछताछ के क्रम में बताया कि शराब रांची से लादकर छपरा ले जाई जा रही थी। फि़लहाल पुलिस गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया। वही इस शराब तस्करी में शामिल और शराब माफि़याओं पर नकेल कसने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।