- मुंबई, बाम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे 23 वर्षीय आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मध्य प्रदेश की एक माडल मुनमुन धमेचा को क्रूज ड्रग्स मामले में जमानत दे दी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती वाले दिन इन सभी को पकड़ा गया था, ये सभी 25 दिन हिरासत में बिता चुके हैं।
-मुनमुन धमेचा के वकील काशिफ खान देशमुख बोले, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि दोपहर 3 बजे के बाद हमें आर्डर मिल जाएंगे। उम्मीद है, अगर हम इसे अधिकतम 4: 30 बजे तक प्राप्त करते हैं तो हमारे पास कागजात तैयार करने के लिए पर्याप्त समय है और फिर हम तुरंत जेल अधिकारियों के पास जाएंगे और आज उन्हें बाहर निकालेंगे।’
-अरबाज मर्चेंट के पिता असलम मर्चेंट बोले, ‘यह मेरा यहां का तीसरी बार है (आर्थर रोड जेल में)। मैंने उनसे लगभग 20 मिनट तक बात की और उनसे कहा कि वह आज या कल बाहर होंगे। उसने मुझे आज ही बाहर निकालने के लिए कहा और मुझे बताया कि वह सोया नहीं था।’
–क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान का पक्ष रखने वाले एडवोकेट सतीश मानेशिंदे ने कहा, ‘हम आज शाम एचसी रजिस्ट्री से एचसी के आदेश प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं। जैसे ही हमें आदेश मिलते हैं, हम इसे अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए विशेष एनडीपीएस अदालत में पेश करेंगे और आर्यन खान के लिए रिहाई के आदेश प्राप्त करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि आर्यन आज शाम को ही जेल से बाहर आ जाएगा।’
वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि शाहरुख खान (55) अपने बेटे की बेल की खबर सुनकर खुशी से झूम उठे। पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी, जिन्होंने बाम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान का पक्ष रखा और मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में उनके लिए जमानत की दलील दी, ने कहा कि बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आंखों में खुशी के आंसू थे जब वह सुनवाई के बाद उनसे मिले।