पटना (आशिप्र)। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के 2 लाख 74 हजार 681 शिक्षकों के वेतनादि मद में 17 अरब 19 करोड़ 32 लाख 89 हजार 336 रुपये की राशि जारी हुई है। यह राशि जिन शिक्षकों के वेतनादि पर खर्च होगी, उनमें पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान वाले शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक हैं। ये सभी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक समग्र शिक्षा अभियान से आच्छादित हैं। राशि की स्वीकृति एवं विमुक्ति के साथ ही समग्र शिक्षा अभियान से आच्छादित शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है।
समग्र शिक्षा अभियान केंद्र प्रायोजित योजना है। समग्र शिक्षा अभियान के पदों पर कार्यरत शिक्षकों के वेतन पर खर्च होने वाली 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार एवं शेष 40 फीसदी राशि राज्य सरकार वहन करती है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में केंद्र की राशि कम उपलब्ध होने के कारण राज्य स्कीम मद से सहायक अनुदान के रूप में उपबंधित कुल राशि 52 अरब रुपये में से तत्काल वेतनादि मद में 17 अरब 19 करोड़ 32 लाख 89 हजार 336 रुपये की राशि विमुक्त की गयी है।