News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Maharashtra: अहमदनगर जिला अस्पताल के ICU में लगी आग, 10 मरीजों की मौत


  1. अहमदनगर जिला कलेक्टर राजेंद्र भोसले के अनुसार महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला अस्पताल (Ahmednagar district hospital) में आग लगने की घटना में कुल 10 लोगों की दर्दनाक मौत 12 मरीजों के घायल होने की भी खबर है।

मुंबई, । अहमदनगर जिला अस्पताल (Ahmednagar district hospital) में शनिवार को आग लगने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिला कलेक्‍टर राजेंद्र भोंसले के अनुसार आग अस्‍पताल के आइसीयू विभाग में लगी है जिसकी चपेट में आने से 10 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 12 मरीजों के घायल होने की भी खबर है। घटना के बाद अस्‍पताल में भर्ती अन्‍य मरीजों को दूसरे अस्‍पताल में स्‍थानांतरित कर दिया गया है। आग से झुलसे हुए लोगों का भी इलाज किया जा रहा है। आग बुझाने के लिए दमकल वाहन मौके पर मौजूद हैं। अस्‍पताल में मौजूद कर्मचारी स्‍थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

मिड डे के अनुसार आग अस्‍पताल के आइसीयू में लगी थी, इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल के चार वाहन मौके पर मौजूद हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आईसीयू में कम से कम 20 मरीजों का इलाज चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मरीजों के परिजन अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी के लिए अस्पताल की और दौड़ पड़े। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, जिला और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी कर हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।