रांची

पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाकर आम लोगों को राहत दे राज्य सरकार : दीपक प्रकाश


पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाकर आम लोगों को राहत दे राज्य सरकार : दीपक प्रकाश
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार और उसमें शामिल दल झामुमो,कांग्रेस और राजद के पेट्रोल डीजल की कीमत घटाने की दिशा में दोहरा चरित्र उजागर हुआ है। इस सरकार में खाने के दांत और हैं और दिखाने के और। उन्होंने कहा कि कल तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर हाय तौबा मचाने वाली पार्टियों को आज लगता है जैसे सांप सूंघ गया हो। वे शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करके जनता को बड़ी राहत दी है। फिर ऐसे में अब झारखंड सरकार की भी जिम्मेवारी बनती है कि वह वैट घटाकर आम लोगों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों के अलावा अन्य कई राज्यों ने वैट घटाकर जनता को दोहरी राहत प्रदान करने का काम किया है। फिर झारखंड सरकार को इससे आपत्ति क्यों ? उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर 22 प्रतिशत वैट और एक रुपये सेस के साथ पेट्रोल में 17 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 12.50 रुपये प्रतिलीटर जनता के पॉकेट से वसूल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आग्रह पर 14 एनडीए शासित राज्यों ने अपने हिस्से के टैक्स में कटौती की है। कुछ गैर एनडीए राज्य जैसे ओडिशा ,सिक्किम और राजस्थान ने भी कटौती की है लेकिन झारखंड सरकार चुपचाप बैठी है। इससे लगता है कि राज्य सरकार केवल बोलने में विश्वास करती है करने में नही। जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुई धांधली पर सरकार को आड़े हाँथो लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रिजल्ट से साफ झलक रहा है कि इस परीक्षा में धांधली हुई है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के गृह जिला साहेबगंज ,वित्त मंत्री का गृह जिला लोहरदगा और लातेहार के परीक्षा केंद्र धांधली में शामिल हैं। इससे स्पष्ट झलकती है कि राज्य सरकार जेपीएससी को भ्रष्टाचार में झोंकना चाहती है। उन्होंने कहा कि जेपीएससी की साख गिरी है । पीटी परीक्षा की निष्पक्ष जांच कराकर युवाओं को न्याय देने का काम राज्य सरकार करे। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रभावित बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा इस पर गंभीर है और आज सभी जिलों में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक उपस्थित थे।