रांची

भारत-न्यूजीलैंड के बीच रांची में होने वाले टी-20 मैच के टिकट का रेट जारी


भारत-न्यूजीलैंड के बीच रांची में होने वाले टी-20 मैच के टिकट का रेट जारी
रांची। राजधानी रांची स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) मैदान में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का मैच खेला जाना है। इसे लेकर सोमवार को जेएससीए के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में रांची में आयोजित होने वाली भारत- न्यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए टिकट की दर जारी कर दी गयी है। इस दौरान झारखंड सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस मैच का आयोजन होगा। यह मैच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा। इधर, टिकट की दर को लेकर लोगों की निगाहें काफी दिनों से टिकी है। 19 नवंबर को खेले जाने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए टिकट का दर निर्धारित कर दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस बार ऑनलाइन टिकट मिलेंगे। इस बार सबसे कम टिकट 900 रुपये में मिलेंगे जबकि अधिकतम दर 8000 रुपये निर्धारित किया गया है। इससे पहले जेएससीए के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मैच के दौरान खाने-पीने की सामग्री पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने का आग्रह किया है। दूसरी ओर स्टेडियम की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को ही मैदान में एंट्री दिया जायेगा। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मैच आयोजित करने पर जोर दिया गया। शाम सात बजे से शुरू होने वाले इस मैच के लिए दर्शकों की एंट्री शाम चार बजे से कराया जायेगा। मैच के दौरान खाने-पीने की सामग्री भी स्टेडियम में मिल सकती है। इधर, स्टेडियम में खाने-पीने की सामग्री पर लगाये गये प्रतिबंध के कारण दर्शकों को लंबे समय तक भूखा रहना पड़ सकता है। इसको देखते हुए जेएससीए अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर प्रतिबंध वापस लेने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि लगभग दो साल बाद जेएससीए को मैच मिला है।