Latest News महाराष्ट्र

स्पाइनल कॉर्ड की तकलीफ से जूझ रहे उद्धव ठाकरे की हुई रीढ़ की हड्डी की सर्जरी


नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की यहां एचएन रिलायंस अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। CMO ने अस्पताल के चिकित्सक अजित देसाई और शेखर भोजराज के हवाले से बताया कि ठाकरे (61) को सर्जरी के बाद वार्ड में लाया गया है। बयान में कहा गया कि चिकित्सकों का कहना है कि सर्जरी के दौरान उनकी हालत स्थिर थी और अभी वह ठीक हैं।

देसाई हृदय रोग विशेषज्ञ हैं, जबकि डॉ. भोजराज रीढ़ की हड्डी के सर्जन हैं। गर्दन में दर्द बढ़ने के बाद बुधवार को ठाकरे को अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श‍िवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दिवाली के बाद से स्पाइनल कॉर्ड की तकलीफ से जूझ रहे थे। इन द‍िनों उनकी सरवाइकल की भी परेशानी बढ़ गई थी। सोमवार को उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में सरवाइकल कॉलर पहने हुए देखा गया था।