रांची

सहारा इंडिया से पैसा नहीं मिलने पर एजेंट और ग्राहकों का हंगामा


सहारा इंडिया से पैसा नहीं मिलने पर एजेंट और ग्राहकों का हंगामा
बोकारो। सेक्टर टाक स्थित सहारा इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को ग्राहकों और सहारा इंडिया के अधिकारियों के बीच घंटों हंगामा हुआ. ग्राहकों ने सहारा इंडिया पर पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है. सहारा के प्रमोटर एसडी दुबे को 40 लाख भुगतान किए जाने से एजेंट और ग्राहक नाराज थे. जोनल हेड ने कहा कि कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात कर भुगतान किए गए राशि को कैंसिल करने की मांग करेंगे. हालांकि, एजेंट और ग्राहक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. ग्राहकों ने अपनी जमा राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर हंगामा करते रहे. सभी लोगों का कहना था कि गरीब का पैसा मिल नहीं रहा है और बड़े लोगों का इतनी बड़ी रकम रिलीज कर दिया जाता है. इसमें से कई लोग ऐसे भी थे, जिनकी बेटी की शादी तय है लेकिन पैसा सहारा इंडिया में जमा है. पैसा सहारा इंडिया से नहीं निकलने के कारण कई बेटियों की शादी टूट गई.