रांची

सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार ने प्रतिज्ञा दिलायी


सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार ने प्रतिज्ञा दिलायी
रांची। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सेन्ट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीच्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल) में 26 अक्टूबर से 2 नवम्बर, 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय ‘‘स्वतंत्र भारत/75 सत्य निष्ठा से आत्मनिर्भर’’ है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आरंभ में आज उद्घाटन-सह-सत्य निष्ठा शपथ समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के महाप्रंबधक (सतर्कता) पुष्कर ने स्वागत भाषण दिया। सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने लोक हित प्रकटीकरण एवं मुखबीर संरक्षण अधिनियम (पीआईडीपीआई) पर प्रचार-प्रसार पर जोर दिया है। इसके अंतर्गत कोई व्यक्ति अपने आसपास हो रहे भ्रष्टाचार के विषय में केन्द्रीय सतर्कता आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कर सकता है एवं शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है। इस मौके पर अधिकारी वर्ग के लिए ‘‘सत्यनिष्ठा विकास एवं आत्मनिर्भरता का मूलमंत्र है’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा कर्मचारी वर्ग के लिए ‘‘भ्रष्टाचार विकास का बाधक है’’ विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। विजयी प्रतिभागियों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने मुख्यालय तथा क्षेत्रीय संस्थान-3 के सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्य निष्ठा की शपथ दिलायी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक आरएन झा, एके राणा, एसके गोमास्ता एवं संस्थान के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण उपस्थित थे।