रांची

सीसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ


सीसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
रांची। सीसीएल में 26 अक्टूबर से 01 नवम्बर, 2021 तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021’ मुख्यालय, रांची के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सीसीएल मुख्घ्यालय दरभंगा हाउस परिसर में सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) वी.के. श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) भोला सिंह तथा सीवीओ एस.के. सिन्हा ने ‘सतर्कता जागरूकता रथ’ को ‘‘स्वतंत्र भारत सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’’ के संदेश के साथ हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी तरह पूरे सीसीएल से कुल 18 ‘सतर्कता जागरूकता रथ’ को आमजन के बीच हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर आईआईटी बीएचयू, वाराणसी के डॉ. पियूष राय सहित मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे। इससे पूर्व निदेशक तकनीकी (संचालन) वी.के. श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी को ‘सत्घ्यनिष्ठा शपथ’ दिलायी। ई-प्लेज बुथ का भी उदघाटन किया गया है जिसमें कर्मियों ने ऑन लाईन सत्यनिष्ठा शपथ ली। निदेशक तकनीकी (संचालन) वी.के. श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी कर्मियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु प्रेरित करते हुये कहा कि अगर हम गलत कार्य करते हैं तो उसका फल कही न कहीं स्घ्वयं को मिलता है। वर्तमान में सूचना तकनीकी के विकसित हो जाने से पारदर्शिता बढ़ी है। प्रत्येक कर्मी को चाहिए कि पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ समय पर कार्यनिष्पादन करें। भोला सिंह ने कहा कि सतर्कता सप्ताह के दौरान बताये गयी नियम-कानून को अपने कार्य के दौरान अवश्य अपनाये ताकि कंपनी को भ्रष्टाचार उन्मूलन के क्षेत्र में समृद्ध बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने कार्यो को ससमय पूरा करें क्योंकि समय पर कार्य न करना भी एक प्रकार से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है। एस.के. सिन्घ्हा ने इस वर्ष की थीम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि कंपनी के नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सीसीएल में सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और सतर्कता संदेश को कर्मियों के साथ-साथ आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। महाप्रबंधक (सतर्कता) अतुल कुमार एवं मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) नवनीत कुमार ने पब्लिक इंटरेस्ट डिस्क्लोजर एंड प्रोटेक्शन ऑफ इनफार्म रिसोल्युशन 2004 (पीआईडीपीआई) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि पीआईडीपीआई के अंतर्गत शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है। कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक (सतर्कता) अतुल कुमार एवं उनकी टीम, उप प्रबंधक शेषांक शरण के सक्रिय सहयोग से किया गया।