Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

तेजस्‍वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज


पटना, । शराबबंदी पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को मैराथन बैठक की। इसके बाद डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal) ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। इस पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार पर तंज कसा है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है कि कल शराबबंदी पर मुख्‍यमंत्री से 15 सवाल पूछे थे। उनके पास एक भी सवाल का जवाब नहीं था। इसलिए कथित समीक्षा बैठक की मीडिया ब्रीफिंग के लिए उन्‍होंने अधिकारियों को ही आगे कर दिया। तेजस्‍वी ने यह भी लिखा है कि यदि सीएम शराबबंदी को लेकर इतने गंभीर हैं तो उन्‍हें जमीनी वास्‍तविक सवालों से ऐसे डरना या बचना नहीं चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से पूछे थे कई सवाल 

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने फेसबुक पर सिलसिलेवार 15 प्रश्‍न पूछे थे। इसमें अब तक की समीक्षा बैठकों का परिणाम क्‍या निकला यह सवाल करते हुए लिखा था कि यदि सीएम की समीक्षा बैठक के बाद भी वांछित परिणाम नहीं निकले तो यह सीएम की घोर विफलता है। इसके अलावा तेजस्‍वी ने शराब माफिया, तस्‍करों पर कार्रवाई की जानकारी मांगी थी। पूछा था कि अब तक कितने वरीय अधिकारियों पर कार्रवाई हुई। उन्‍होंने आरोप लगाया कि इस मामले में कार्रवाई केवल गरीबों पर ही होती है।