फतेहगढ़ साहिब: गांव मकारोपुर में नई बनी पंजाबी फिल्म सिटी का उद्घाटन सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी ने किया। समारोह में शामिल पंजाबी और हिंदी फिल्म जगत के साथ जुड़े लोगों को सी.एम. ने कहा कि इस नई फिल्म सिटी में सभी को सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि तीन चरणों में काम पूरा होने पर फिल्मों के निर्माण को लेकर फिल्मकारों को हर सुविधा मिलेगी।
पहले चरण में 20 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है। सरकार भी जल्द ही स्टेट में लगभग 400 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी स्थापित करवाने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज पंजाबी फिल्मों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। देश-विदेशों में पंजाबी फिल्मों की मांग भी बढ़ी है। उन्होंने पंजाबी फिल्म के कहानीकारों और गीतकारों को अश्लीलता, गैंगस्टरवाद, शराब, ड्रग्स जैसी गैर-सामाजिक गतिविधियों को बढावा न देने की भी अपील की।