News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर जताई चिंता


सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी को निर्देश और सलाह जारी की जाती है और अधिकारियों को उम्मीद है कि सब अच्छा होगा, लेकिन जमीनी स्तर पर नतीजा शून्य है। इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सख्त सवाल भी पूछे कि हम दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, चाहे वह सेंट्रल विस्टा हो या कुछ और। ऐसा मत सोचें कि हम कुछ नहीं जानते हैं। ध्यान भटकाने के लिए कुछ मुद्दों को नहीं उछालें। सॉलिसिटर जनरल को इस पर जवाब देना होगा। दरअसल सॉलिसिटर जनरल ने सुनवाई के बीच कोरोना के नए वैरिएंट का जिक्र किया जिस कारण सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की।