Latest News मनोरंजन

FUNERAL: नहीं रहे तेलुगु गीतकार सिरीवेन्नेला सीताराम शास्त्री,


मुंबई: पद्मश्री से सम्मानित तेलुगु गीतकार सिरीवेन्नेला सीताराम शास्त्री मंगलवार शाम (30 नवंबर) को कैंसर से जंग हार गए। सिरीवेन्नेला सीताराम शास्त्री लंबे समय से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे खे। उन्होंने KIMS हाॅस्पिटल में 66 की उम्र में अंतिम सांस ली।

हाल ही में उनके पार्थिव शरीर की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। महेश बाबू, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, राणा दग्गुबाती, नानी, वेंकटेश, बालकृष्ण, नंदिनी रेड्डी, साईकुमार, डॉ राजशेखर, जीविता और अन्य जैसे टॉलीवुड सेलेब्स उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक शाम से पहले शास्त्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गौरतबल है कि गीतकार के निधन की जानकारी KIMS हाॅस्पिटल ने अपने एक मेडिकल बुलेटिन में दी। उन्होंने बताया कि शाम 4.07 बजे उनका निधन हो गया। उन्हें 24 नवंबर को निमोनिया होने के बाद भर्ती करवाया गया था और तभी से वह आईसीयू में थे। उनके निधन की खबर से पूरी तेलगू इंडस्ट्री में शोक की लहर है।