Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

चन्नी बोले- मैं सीएम नहीं, सिद्धू हैं; बदली नजर आ रही दोनों नेताओं की केमिस्ट्री


अमृतसर। दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अब एक-दूसरे के रंग में रंगे नजर आए। दोनों ने जमकर एक-दूसरे की तारीफ भी की। गत दिवस विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए मुख्यमंत्री चन्नी ने जौड़ा फाटक अंडरब्रिज का निरीक्षण करते समय कहा कि मैं तो उपस्थिति दर्ज करवाने आया हूं। आपके पुल तीन महीने में चालू (शुरू) हो जाएंगे। चलती तो नवजोत सिंह सिद्धू की है। हलके का कोई भी काम हो, मुख्यमंत्री मैं नहीं सिद्धू हैं, साइन करवाकर जो मर्जी चालू करवा लें।

वहीं रंजीत एवेन्यू में पाइटेक्स मेले के समापन समारोह में चन्नी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार सिद्धू के पंजाब माडल को अपनाएगी। इससे लोगों को अच्छी विचारधारा, अच्छी योजनाएं मिलेंगी और साथ ही सरकार का खजाना भी भरेगी। चन्नी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के साथ व्यापार खोलने की मांग की और कहा कि वह जल्द ही इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे। चन्नी ने व्यापारियों के लिए अगले 10 से 15 दिन में सिंगल विंडो सिस्टम बनाने का वादा भी किया।